उदयपुर शहर विश्व के पर्यटन क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं | यह शहर झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है , पर्यटन की द्रष्टी से प्रतिवर्ष हज़ारो की संख्या में देशी / विदेशी पर्यटक यहां आते हैं | चूँकि यह शहर काफ़ी प्रसिद्ध हैं इसलिए यहां के निवासियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन का भी महत्वपूर्ण दायित्व हैं कि सभी मिलकर उदयपुर का जो नैसर्गिक झीलों का सौन्दर्य हैं उसे बरक़रार रखते हुए शहर को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ रखने का प्रयास करें |